#MadeInBiharHelicopter।Update। अमरजीत पासवान का तबीयत हुआ खराब, क्या अब नहीं उड़ पाएगा हेलीकॉप्टर ?
बिहार में अपने काबिलियत की बदौलत मेड इन बिहार
हेलीकॉप्टर के लिए प्रसिद्ध
अमरजीत पासवान का तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है.
जिसके कारण से कुछ लोगों को लग रहा है कि
उनका हेलीकॉप्टर अब नहीं उड़ पाएगा.
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
अमरजीत पासवान ने न्यूज़ अर्पण 7 को दिए साक्षात्कार में
बताया कि हेलीकॉप्टर का काम अभी भी जारी है.
एक इंजन लग चुका है. दूसरे के लिए तैयारी चल रही है.
उन्होंने बताया कि इसके कम्पोनेंट्स नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते समस्याएं आ रही हैं.
हेलीकॉप्टर के उड़ान पर सवालियां निशान खड़ा करने वाले
दर्शकों को अमरजीत ने यह कड़ा संदेश दिया है.
उन्होंने वैसे लोगों के लिए कहा कि मैं हार नहीं मानने वाला और
यह जान लीजिए यह हेलीकॉप्टर तो उड़ कर ही रहेगा.
0 टिप्पणियाँ