मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने 12 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद एंटीलिया केस में महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को शनिवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि ठाणे की अदालत ने सचिन वाजे को अंतरिम जमानत से इंकार कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे के खिलाफ NIA की ओर से जालसाजी, विस्फोटक पदार्थों के साथ लापरवाही बरतने, नकली मुहर बनाने, और अपराधिक धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
जानें क्या है एंटीलिया केस ? इससे कैसे जुड़े हैं सचिन वाजे ?
एंटीलिया रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के माने जाने उद्योगपति मुकेश अंबानी का निवास स्थान है. कुछ दिनों पूर्व मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी एक संदिग्ध कार मिली.
उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आ गई और इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.
महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे भी इस जांच मामले में शामिल थे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा विधान सभा में सचिन वाजे पर एंटीलिया मामले में शामिल होने के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें मुंबई पुलिस की अपराध गुप्तचर इकाई से हटाकर नागरिक सुविधा केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया और इस केस को NIA को सौंप दिया गया.
एनआईए ने अपने जांच के दौरान पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार प्लांट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
0 टिप्पणियाँ