Shivratri 2021 : शिवालयों में शिवरात्रि की धूम, भक्तों ने लगाए जयकारे.
शिवरात्रि : देश में आज शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. भक्त नित सवेरे ही शिवालयों में पहुंचने लगे और मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष से गुजने लगे. जय शिव - जय शिव, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव आदि जयघोषों से पूरा माहौल भक्तिमय दिख रहा था. इस अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भगवान भोले के भक्ति में लीन नज़र आए. महाशिवरात्रि की अनुपम छटा धरती पर शैव धाम की साक्षात् दर्शन करा रही थी. भक्त इस अवसर पर खास-ए-उत्साहित नज़र आए. भक्ति की शक्ति देखते ही बन रही थी.
0 टिप्पणियाँ