Bihar Board Matric Exam Result 2021 : स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज का दबदबा बरकरार, कई छात्रों का प्राप्तांक 400 के पार.


बड़हरिया :
प्रखंड के सुंदरी गांव स्थित स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के बच्चों ने इस बार फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया है. कोचिंग के विद्यार्थियों ने इस बार भी 400 से अधिक नंबर लाकर कोचिंग का मान बढ़ाया है. कोचिंग का तेज तर्रार स्टूडेंट शुभम कुमार ने सर्वाधिक 446 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुन्दरी में टॉप किया है. वहीं कोचिंग के मेधावी छात्र रवि कुमार और शिवम् कुमार ने क्रमशः 435 और 416 अंक अर्जित कर परिवार वालों सहित कोचिंग का नाम रोशन किया है. साथ ही विजय कुमार(391), आशीष कुमार(354), सुनील(352), दीप कुमार(346) सहित सभी विद्यार्थियों के सफलता पर परिजन खुश हैं. 

शुभम की शानदार सफलता पर अभिभावकों, शिक्षकों सहित  गांव वालों में खुशी का माहौल.

शुभम के इस शानदार सफलता पर अभिभावकों, शिक्षकों सहित गांव वालों में खुशी का माहौल है. शिक्षक अजय कुमार पटेल का कहना है कि शुभम एक मेहनती छात्र रहा है. वह शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहा है. वहीं शुभम का कहना है कि मेरे कोचिंग के सर अजय कुमार पटेल के दिशा निर्देश के बिना ऐसा करना मेरे लिए मुमकिन नहीं था. जब भी मैं हताश होता था वो मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए मोटीवेशन देते रहते थे. उनकी उत्कृष्ट शिक्षण शैली की बदौलत हमें पढ़ने में मज़ा आता था. वे पढ़ाई के साथ-साथ हमारे अंदर हमेशा ऊर्जा भरते रहते थे. जिसके वजह से हमलोग पढ़ाई में लगे रहते थे. शुभम की सफलता से माता पिता भी फुले नहीं समा रहे हैं.

                (अपने माता - पिता से आशीर्वाद लेता शुभम)

बेटे के सफलता पर पिता के आंखों से छलके खुशी के आंसू. कहा - अपने बेटे को आगे जरूर बढ़ाएंगे.
                  
मेहनत-मजदूरी करके अपने बेटे को इस लायक बनाने वाले पिता मदन प्रसाद के बेटे के इस सफलता पर आंखों से आंसू छलक गए. शुभम के पिता ने अपने बेटे पर गर्व करते हुए कहा कि हम अपने बेटे को आगे जरूर पढ़ाएंगे. वहीं शुभम की मां सुमन देवी ने अपने बेटे को ढेरों दुआएं दी हैं. उनका कहना है मेरे इस इकलौते बेटे ने हमारे मनोकामनाओं को पूर्ण कर दिया है. आज मेरे बेटे की वज़ह से लोग हमारी प्रशंसा कर रहे हैं. हमलोग लाख मुसीबतों के बावजूद अपने बेटे को आगे बढ़ाएंगे.



 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ