बड़हरिया : प्रखंड के नवलपुर पंचायत में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन.

Siwan: Free Checkout camp organized in Nawalpur Panchayat of Block Barharia.


बड़हरिया :
प्रखंड के नवलपुर पंचायत भवन परिसर में रविवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लोगों का नि:शुल्क जांच किया. 

जांच शिविर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता आजाद हाशमी, शहाबुद्दीन सिवानी, नसीम अनवर उर्फ नसीमुल हक द्वारा किया गया. 


पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ. जेपी प्रसाद ने फीता काटकर जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. 

शिविर में बिना मास्क के आने वाले लोगों को मास्क दिया गया. 
लोगों में इस जांच शिविर के प्रति काफी उत्सुकता देखी गई. लोगों ने इसके प्रति खुशी व्यक्त की. वहीं इस अवसर पर लोग कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते नज़र आएं. 

प्रखंड और जिले से आए चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों की समस्यायों को ध्यान से सुना. इस दौरान रोगियों की जांच की गई और यथासंभव उपचार किए गए. शिविर द्वारा लोगों के बीच नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई.


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ