गोपालगंज : जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को गांवों में जाकर कोविड-19 जांच के उद्देश्य से मोबाईल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अब जिले के भोरे, बैकुण्ठपुर, मांझा, कुचायकोट, उचकागांव, बरौली, हथुआ एवं सदर प्रखंडों में आर ० बी ० एस ० के ० के अंतर्गत चलने वाले वाहनों के माध्यम से कोविड 19 की जाँच गाँव में जाकर की जाएगी.
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी चलंत वाहनों पर एक ए०एन० एम० व एक लैब टेक्नीशियन को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट की उपलब्धता के साथ ड्यूटी लगायी गई है.
जिला प्रशासन के अनुसार एंटीजन जाँच के लिए शहरों, बाजारों एवं गाँव में चिन्हित स्थान स्थापित कर जाँच करायी जाएगी.
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी चलंत वाहनों पर एक ए०एन० एम० व एक लैब टेक्नीशियन को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट की उपलब्धता के साथ ड्यूटी लगायी गई है.
जिला प्रशासन के अनुसार एंटीजन जाँच के लिए शहरों, बाजारों एवं गाँव में चिन्हित स्थान स्थापित कर जाँच करायी जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर एंटीजन जॉच के लिए वाहन पर माईक लगाकर कोविड -19 से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जांच किये गये प्रतिवेदनों को कोविड -19 पोर्टल पर उसी दिन अपलोड किया जाएगा.
जिन व्यक्तियों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उन्हें मौके पर ही दवा की किट उपलब्ध करायी जाएगी.
लोगों को इसके प्रति जागरूक होने को लेकर जिला प्रशासन ने कहा कि जितना ही अधिक जांच होगा कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी. अगर थोड़ा-सा भी लक्षण दिखे तो कोविड की जाँच जरूर कराये , जितना जल्दी जाँच होगा उतना जल्दी उपचार शुरू होगा , इससे गम्भीर स्थिति से बचा जा सकता है.
0 टिप्पणियाँ