मरहूम शहाबुद्दीन के बेटे से मिले तेज प्रताप यादव, व्यक्त की शोक संवेदना.


सिवान : सिवान के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन के निधन के 12 दिनों बाद आज राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सिवान पहुंचे. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. गौरतलब है कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद शहाबुद्दीन समर्थकों में लालू परिवार के प्रति काफी नाराजगी थी. तेज प्रताप के आने की खबर मिलते ही आरजेडी समर्थकों और शहाबुद्दीन प्रशंसकों की काफी भीड़ जुट पड़ा. हिना शहाब इद्दत रस्म के कारण तेज प्रताप से नहीं मिल सकी.
अब देखना यह होगा कि ओसामा को आरजेडी कितना सपोर्ट करती है ? यह तो आगे का वक्त ही बताएगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ