मौसम ने बदला करवट, मई के महीने में छाया कुहासा। www.newsarpan7.com #newsarpan7 #Barharia #siwan #मौसम की जानकारी । आज का मौसम।
शनिवार सुबह प्रकृति में सामान्य दिनों से अलग नज़ारा देखने को मिला. मई के इस भीषण गर्मी में शनिवार सुबह कुहासे छाए नजर आए. लोग जैसे ही सुबह जगे इस नजारे को देखकर चौंक गए. मौसम में हुआ यह परिवर्तन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना आसमान में बादल छाए रहने की वजह से देखने को मिली. गौरतलब है कि दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी और आसमान में बादल छाए हुए थे.
वहीं कुछ लोग इसका कारण मानवीय क्रियाकलापों द्वारा प्राकृतिक विदोहन बता रहे हैं. लोगों का कहना है आज मानव स्वार्थी हो गया है अपने फायदे के लिए पेड़ों को काट रहा है जिसके वजह से मौसम पहले जैसा नहीं रहा. न समय से वर्षा हो रही है और न ही समय से गर्मी.
0 टिप्पणियाँ