बड़हरिया : संदेहास्पद स्थिति में बड़हरिया थाने के चौकीदार की मौत.


बड़हरिया : प्रखंड के जगतपुरा गांव निवासी चौकीदार नागेन्द्र प्रसाद यादव ( 32 ) का शनिवार रात्रि 2 बजे के करीब रहस्मयी तरीके से मौत हो गया . परिजनों को घटना की खबर सुबह 6 बजे के करीब मालूम चली . मृतक के भौजाई सुनीता देवी के अनुसार , मृतक के गले में फांसी के पड़े फैदे की कसक ढीली पड़ी हुई थी और न ही गले पर किसी प्रकार का खरोच था. जिससे मौत का कारण फांसी माना जा सके . फिलहाल पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मौत के कारणों के अनुसंधान में जुट चुकी है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ