संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई लौहमाता जगमातो देवी की 11 वीं पुण्यतिथि
बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल नगर में मंडल महामंत्री राजेश गिरि की अध्यक्षता में दरौंदा की पूर्व विधायिका लौहमाता जगमातो देवी की 11 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई । वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विधिवत् रूप से पूजा पाठ किया गया । उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने सभी आगंतुकों, सम्मानित कार्यकताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि लौहमाता जगमातो देवी ममता की रूप थी । सबको हृदय से बबुआ कहती थी । तीन बार विधायक रही; दो बार रघुनाथपुर, एक बार दरौंदा । उनके इस पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण व प्राकृतिक रक्षा का संकल्प लिया गया । इस दौरान नागेश्वर दास उर्फ लाफिंग बुद्धा ने सबको हंसाया । इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश कुशवाहा, महंथ भगवान दास, सुरेश सिंह, शिवनाथ कुशवाहा, विनोद पांडेय, संदीप गुप्ता, परशुराम पांडेय, राजकिशोर सिंह, हरिशंकर तिवारी, चन्द्रेव मांझी, श्याम कुशवाहा, रघुनाथ शर्मा, जगत किशोर शर्मा, राजदेव महतो, उपेन्द्र व्यास, अशोक मिश्र, विक्की गुप्ता, विपुल सिंह, टुनटुन साह, फिरोज गांधी, अक्षयवर पाठक, देवेन्द्र मिश्रा, हरेंद्र मांझी सहित अनेक कार्यकता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ