बड़हरिया : प्रखंड के उत्तर पश्चिम पंचायतों में सोमवार सुबह भोजपुरी फ़िल्म ' भाई से भाईगिरी ' का शूटिंग प्रारम्भ हो गया. डायरेक्टर अमिताभ कुमार निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म के शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों का भरपूर प्यार और सपोर्ट देखने को मिला. इस फिल्म के निर्माता और कलाकारों की बात करें तो रामबाबू गुप्ता ( महाकाल गुरु ) इसके निर्माता है. वहीं अभनेता फ़ैयाज़ खान हैं जबकि अभिनेत्री का किरदार पूजा दूबे निभा रही हैं. विलेन के रूप मे मुख्य किरदार बालेश्वर सिंह और पंकज सिंह का है.
फ़िल्म के डायरेक्टर अमिताभ कुमार ने बताया कि सुमित पाण्डेय, आर.के. गोस्वामी, रवि राज, कामिल ठीकेदार, दीपक सिंह राजपूत, राजू खान, गुड्ड राज, मिथलेश गुप्ता आदि कलाकारों का भी फ़िल्म सूटिंग के दौरान काफ़ी सहयोग प्राप्त हो रहा है. ज्ञात हो कि यह भोजपुरी फ़िल्म शिवमानिक फ़िल्म के बैनर तले पर्दे पर दिखाई जाएगी. फिल्म सामाजिक और ग्रामीण परिदृश्य पर फिल्माई जा रही है जिससे भोजपुरी के दर्शकों को शिक्षाप्रद बातों को सीखने के साथ ही भरपूर मनोरंजन प्राप्त होगा .
0 टिप्पणियाँ