प्री मानसून बरसात ने बिगाड़ी सड़कों की हालत, आवागमन में हो रही परेशानी.
बड़हरिया : बरसात के मूसलाधार बारिश का प्रभाव अभी शुरू हुआ नहीं की प्री मानसून बरसात ने जून के शुरुआत में ही बड़हरिया के सड़कों की हालत बिगाड़ दी । आलम यह है कि सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ के कारण आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बात चाहे गोपालगंज रोड में खानपुर से शहर के पुरानी बाजार तक की हो या फिर पुरानी बाजार से थाना चौक तक की। सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । उधर जामो रोड में बीआरसी भवन के पास जलजमाव और कीचड़ के कारण सड़कों की बदहाल स्थिति ने बड़हरिया वासियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सड़क पर जलजमाव के कारण बीआरसी भवन का काम तो प्रभावित हो ही रहा है। साथ ही साथ लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रहा है.
इस संदर्भ में प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता नसीम अख्तर ने बताया कि बड़हरिया में जितनी भी सड़कें बनी हैं। उनके किनारे नाला तो हैं लेकिन जल निकासी का प्रबंध नहीं हो पा रहा है। बड़हरिया के पुरानी बाजार तथा जामो चौक से जामो रोड में जाने वाली सड़क पर नाला तो बना है लेकिन नाला इस कदर बना है कि जल निकासी नहीं हो पाती है। इस संबंध में पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि वास्तव में इस समस्या से बड़हरिया वासियों में बेचैनी हो गई है तथा बड़हरिया वासियों के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीरों को भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी व्यवस्था के सुदृढ़ नहीं होने के कारण बड़हरिया में जरा सा बरसात होने पर सड़क पर एक से तीन फीट पानी जमा हो जाता है। जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है और जिसके चलते राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैैं. वहीं इसके बारे में पूछे जाने पर बड़हरिया सदर की मुखिया रुखसाना परवीन ने बताया कि पुरानी बाजार में जल्द ही नाला का निर्माण कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ