Barharia : सड़क मरम्मती हेतु सवलहाता वासियों ने उठाई आवाज़।





सड़क मरम्मती हेतु सवलहाता वासियों ने उठाई आवाज़ ।

बड़हरिया : प्रखंड के औराई पंचायत अंतर्गत सवलहाता के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम मध्य बाईपास ईटकरण सड़क जो कि लकड़ी-सिवान मुख्य मार्ग के पास से काली मंदिर होते हुए हरिजन कालोनी चंद्रमनहाता को जाती है ; के मरम्मती हेतु आवाज़ बुलंद की । साथ ही ग्रामीणों ने इस सड़क पर खाड़ी के ऊपर निर्मित पुलिया की बदहाली को लेकर आवाज़ उठाया ।



ज्ञात हो कि इस सड़क पर कई छोटे-बड़े गढ़े हैं. कीचड़ और जलजमाव की स्थिति है ।  सड़क पर खाड़ी के पुलिया के पास ही एक बड़ा गढ़ा है जिसमें बारिश के कारण भारी जलजमाव हो जाता है जिससे लोगों को पानी पार कर जाना पड़ता है । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.



बरसात के दिनों में पुलिया के पास भारी जलजमाव हो जाता है जिससे दोपहिए से तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है । इसका मरम्मती काफी जरूरी है क्योंकि स्थानीय लोग खास कर इसी सड़क से आते-जाते हैं ।  इस समस्या पर वार्ड सदस्य केदार नाथ यादव ने कहा कि ग्राम सवलहाता और चंद्रमन हाता के बीच में सड़क टूटी हुई है, कोई देखने नहीं आता । 



एक साल हो गया हमारे मांग के बावजूद भी किसी ने कुछ नहीं किया ।  पहले भी यहां अधिकारी आएं, लिख पढ़ कर ले गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सड़क और पुलिए की स्थिति में सुधार हेतु वार्ड सदस्य केदार नाथ यादव सहित विनय कुमार, सोनू कुमार यादव, विशाल कुमार, नंदजी यादव, दीना यादव, अर्पित कुमार, नीरज कुमार, शानमती देवी, मंटू कुमार सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने मांग उठाया.




लोगों ने कहा हमारी मांग है कि सड़क की मरम्मती होनी चाहिए और खाड़ी पर एक बढ़िया पुल/पुलिया का निर्माण होना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में चंवर का पानी भी पास हो सके और लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ