जनादेश/बड़हरिया : बड़हरिया में सोशल वर्कर राजेश पटेल व उनके सहयोगियों द्वारा शनिवार को शहर के जरूरतमंदों व कमजोर तबके के लोगों के बीच नि:शुल्क अच्छे क्वालिटी के सैकड़ों मास्क व थैले का वितरण किया गया । राजेश पटेल के नेतृत्व में शनिवार सुबह दस बजे से बारह बजे के बीच शहर के बस स्टैंड से बड़हरिया मोड़ तक इस सामग्री का वितरण किया गया ।
इस दौरान टीम ने लोगों से अपील कि कोरोना अभी गया नहीं है बस कम हुआ है। आप हर भीड़-भाड़ या संवेदनशील जगहों पर मास्क लगाकर ही चलें, यह हर एक के लिए बेहद जरूरी है । घर से बाहर निकलने से पहले ही मास्क लगा लें, तब ही घर से बाहर निकलें।
राजेश पटेल ने कहा कि हर एक संपन्न लोगों को अपने एरिया में कोरोना को जड़ से खत्म करने में हर तरह का हर संभव सहयोग करते रहना चाहिए । पर्यावरण के लिए उन जरूरतमंद व ग्राहकों को थैला दिया गया जो पॉलिथीन में समान खरीद रहे थे । उनको यह संदेश भी दिया गया कि आप घर का बना थैला लेकर ही बाजार आदि जगह पर खरीदारी करें । पर्यावरण का संतुलन बनाने में वृक्ष का अहम रोल होता है । आप जीवन में दो पौधे जरूर लगाएं जो पूरा आक्सीजन देता हो । जैसे पीपल ,बरगद, नीम, आदि । इस कार्य में समाजसेवी राजेश पटेल के साथ आकाश, नवीन, आदि सहयोग करते नजर आए ।
0 टिप्पणियाँ