बड़हरिया : शहर में शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अपने बच्चों को दिखाने के लिए सिवान या गोपालगंज शहर के शिशु रोग विशेषज्ञों के पास जाना पड़ता है । ऐसे में बड़हरिया वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है । खबर है कि न्यू दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस० पी० पाण्डेय ने शिशुओं के इलाज हेतु बड़हरिया में अपना क्लिनिक खोल दिया है । ज्ञात हो कि छपरा विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ० प्रो० महमूद हसन अंसारी द्वारा सोमवार को फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया । इस दौरान श्री डॉ० अंसारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़हरिया सरकारी अस्पताल अथवा प्राइवेट क्लिनिक दोनों जगह शिशु रोग के डॉक्टर नहीं थे । जिसकी कमी समूचे प्रखण्ड वासियों को खलती थी । लेकिन हम सभी का सौभाग्य है कि योग्य शिशु डॉक्टर बड़हरिया में अपनी सेवा देने के लिये पधार रहे हैं । जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू ने कहा कि बड़हरिया में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी काफी दिनों से थी। आज वह सपना साकार हुआ है । बड़हरिया वासी को सिवान , गोपालगंज जाना पड़ता था और अब नहीं जाना पड़ेगा । वहीं न्यू दिल्ली से आकर बड़हरिया में क्लिनिक खोल रहे मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० पी० पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की जिंदगी बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेहिचक अपने बच्चों को बीमार पड़ने पर मुझसे इलाज कराने लाये । बच्चे स्वस्थ होकर खुशी के साथ आपके घर जायेंगे । क्लिनिक के इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर सीनेट सदस्य डॉ० प्रो० महमूद हसन अंसारी, जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, डॉ० मुर्तुजा अली, डॉक्टर अलमदार, फैयाज अंसारी, मेहदी हसन अंसारी , फैजान अहमद, नवाब अली, संजय साह, अखलाख अहमद, विजय साह , राजेश साह, अमीरुलल्लाह सैफी , जयप्रकाश, ऐनुल सैफी , धर्मेंद्र कुमार, रहमान अहमद, डॉ ० तनवीर, डॉ अंसारी प्रवीण, डॉ० मुसरत जहाँ, डॉ० अब्दुल करीम, इमरान अहमद, डॉ० मुईद फरीद, इंजीनियर राशिद अली, पूर्व मुखिया इकबाल अहमद, प्रोफेसर कमर परवेज, प्रोफेसर हारून राशिद आदि सहित अन्य गणमान्य एवं वुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ