Barharia : बजरंग दल ने की समीक्षा बैठक, ग्राम स्तर तक संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा ।
बड़हरिया : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बड़हरिया द्वारा गुरुवार को प्रखंड के सधुनी मठ परिसर में प्रखंड संयोजक अक्षय बाबा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक में कोरोना के दूसरी लहर में किए गए सेवा कार्यों पर चर्चा हुई । साथ ही बैठक में बजरंग दल को गांव स्तर तक विस्तारित करने संबंधी बातें की गई । बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि प्रखंड के अनेक गांवों में हिंदुओं के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत किया जा रहा है और बड़हरिया की पुलिस प्रशासन उसे अनदेखा कर रही है । इस दौरान प्रखंड संयोजक अक्षय बाबा ने कहा कि संगठन को गांव स्तर तक विस्तारित किया जाएगा । बैठक में जिला संयोजक रंजन कुमार, प्रखंड संयोजक अक्षय बाबा, सहसंयोजक रजनीश पांडे, लकड़ी पंचायत संयोजक सत्येंद्र जी, भामोपाली पंचायत संयोजक आकाश जी, नवलपुर पंचायत संयोजक धनु जी, बड़हरिया सदर पंचायत संयोजक बबलू जी, रामू जी, राजेश जी, अखिलेश जी, सत्यम जी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ