बड़हरिया : बड़हरिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे एवं महाराजगंज नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल नगर में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के आवास पर पहुंचे। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया । उसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पं दीनदयाल नगर में जलजमाव एवं सड़क दुर्दशा का अवलोकन किया गया । मुहल्ले वासियों से जल निकासी पर राय जानी गई । कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने कहा कि बड़हरिया नगर पंचायत हो गया है, अब यहां घर बनाने से पहले नक्शा पास कराना पड़ेगा, जल्दी ही नाले की सफाई एवं सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जायेगा । बड़हरिया नगर पंचायत में सम्मिलित गांव बड़हरिया, सुरहिया खानपुर, बड़सरा, मीर सुरहिया, मुर्गियां टोला, परसवा टोला, पचरूखिया टोला में अब ग्राम पंचायत नहीं नगर पंचायत द्वारा काम होगा । इस मौके पर ग्रामीण महामंत्री राजेश गिरि, अनिल मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संतोष मिश्रा, रिम्पी मिश्रा, पुनीत सिन्हा, शिवम् कुमार, फिरोज गांधी, सुभाष गिरि, राजकिशोर प्रसाद उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ