बड़हरिया : पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे किसानों को अपने फसल की चिंता सताने लगी है । प्रखंड के दाहा नदी के किनारे तटीय किसानों को नदी के जल स्तर से फसल के बर्बाद होने का डर सताने लगा है । जिसके कारण अधिकांश किसानों ने अभी तक मक्के की बुवाई नहीं की है । वहीं प्रखंड में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई किसानों के बिचड़े डूब गए हैं । लोगों का कहना है कि अभी ज्येष्ठ के महीने में ही इतना बरसात हो रहा है तो अभी सावन और भादो (भाद्र ) बाकी है । किसान अपने खेती को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ