Barharia : आधी रात में घर में घुसने की कोशिश, आवेदक ने थाना में दिया आवेदन


आधी रात में घर में घुसने की कोशिश, आवेदक ने थाना में दिया आवेदन

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कुवहीं में मध्यरात्रि के समय नशे की हालत में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसने की खबर है । मामला कुवहीं गांव निवासी ओमप्रकाश साह से संबंधित है । इस संबंध में आवेदक ओमप्रकाश साह ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर चंदन साह पिता भरत साह, मोहित साह, मंटू साह, गोलू साह पिता राजकिशोर साह को आरोपित किया है । ओमप्रकाश साह ने बताया कि ये लोग नशे में धुत थे और आधी रात को मेरे दरवाजे पर हथियार लेकर गाली गलौज कर दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे । हमें डर था कि ये लोग हमें जान से मार देंगे इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हमने थाने में आवेदन दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ