बड़हरिया : विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडों बड़हरिया एवं पचरूखी को जोड़ने वाला मुख्य सड़क कनहर से पीपरा तक गढ्ढे मे तब्दील हो गया है । बरसात के कारण हुए जल जमाव से चारपहिया और दुपहिया वाहन से तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है । इसको लेकर कनहर के सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा से बड़हरिया मुख्यालय स्थित आवास पर मिले । सांसद महोदया के नाम से आवेदन -पत्र दिये । सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने मोबाईल से सांसद कविता सिंह से बात की । जनहित की समस्या से अवगत कराया । समस्या से अवगत होने के बाद सांसद कविता सिंह ने बरसात बाद सड़क बन जाने की सांत्वना दी । वहीं इसके बाद सांसद प्रतिनिधि के आवास पर कोईरीगावा के ग्रामीणों की भी समस्या सुनी गई । ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के 63 केवीए के होने के कारण बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है, उपभोक्ता की संख्या ज्यादा है । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने इस संदर्भ में जेई पंकज कुमार से मोबाईल से बात कर समस्या को दूर करने का आग्रह किया । फोन पर बात के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने उक्त समस्या को बताते हुए 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की । जेई ने जल्द ही 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का सांत्वना दिया । आवेदन देने वालों में सत्यदेव राय, अमर सिंह, जयप्रकाश राय, छाया देवी, संतोष साह, सुभावती देवी, मीनु देवी, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, रंजीत कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ