बड़हरिया : प्रखंड के हथिगाई पंचायत के हथिगाई गांव में आत्मा के सौजन्य से सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और रविशंकर सिन्हा के देख-रेख में गठित हथिगाई कृषक-हित समूह के किसानों के साथ खरीफ किसान पाठशाला चयन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सबसे पहले सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने किसान पाठशाला के बारे में संबोधित करते हुए बताया कि किसान पाठशाला हर मौसम में किसी भी एक पंचायत में चलाया जाता है । जो नई तकनीक जैसे जीरो टीलेज मशीन से बुवाई, पैडीटास्प्लाटिग से बुवाई, श्रीविधि से बुवाई के आधार पर आयोजित की जाती है। जिसमें किसानों को उस तकनीक से बुवाई का एक हेक्टेयर का प्रत्यक्षण कीट (जिसमें बीज, खरपतवारनाशी, जाईम, जिंक, वेस्टडीकम्पोजर ) जो 5750 रूपये में दिया जाता है। किसान बुवाई के बाद किसान के खाते में 5750 रूपये और बुवाई का 1750 रूपये यानि 7500 रुपये आत्मा सिवान द्वारा भेज दिया जाता है। किसान पाठशाला में 26 किसानों का चयन किया जाता है। जिसमें एक किसान संचालक, 4 किसान अनुसूचित जाति, 1 किसान अनुसूचित जनजाति, 9 किसान महिला, 12 किसान सामान्य कोटि के होते हैं। किसान पाठशाला का कार्यक्रम 6 सत्र में चलाया जाता है। जिसमें पाठशाला चयन, बुवाई, खरपतवार नियंत्रण, किट रोग नियंत्रण, फसल कटाई, रख रखाव और किसान गोष्ठी के समय पर प्रशिक्षण पाठशाला चयन से लेकर फसल कटाई के बीज दिया जाता है। इसमें दो प्रशिक्षक होते हैं । 26 किसानों को 6 सत्र मे प्रशिक्षण देते हैं । जानकारी उपरांत सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा तथा किसानों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खरीफ किसान पाठशाला इस वर्ष हथिगाई पंचायत के हथिगाई गांव में चलाया जाएगा । जो बदलते मौसम, जलवायु के अनुकुल, मौसम को देखते हुऐ नयी तकनीक जीरोटीलेज मशीन से धान की बुवाई या सीधी बुवाई पर आधारित होगा । इस तकनीक से खेती करने पर किसान को न तो बिचड़ा गिराना, लगाना, न तो पानी चलाना, न लेव लगाना, न रोपाई के लिए मजदूर कि जरूरत होती है । खरीफ किसान पाठशाला के 26 किसानों में से लक्ष्मण प्रसाद को संचालक और अन्य किसानों शिव शंकर बैठा, राम भरत बैठा, दिनेश साह, रविंद्र प्रसाद, पृथ्वी प्रसाद, जयप्रकाश, कांति देवी, शुकवरी देवी, धर्मावती देवी, लीलावती देवी, सांवरिया देवी, चंदा देवी, रिंकी देवी, टुनटुन प्रसाद, सुरेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, ज्ञान्ती देवी, राजा कुमार, पुष्पा देवी, अमरजीत प्रसाद आदि को सदस्य चुना गया।
0 टिप्पणियाँ