बड़हरिया : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बड़हरिया प्रखंड इकाई के हथिगाई पंचायत संयोजक सत्यम जी द्वारा शुक्रवार को एक गरीब युवती के शादी में फर्नीचर देकर यथासंभव मदद किया गया. खबर है कि जैसी ही सत्यम जी को इसकी सूचना मिली कि उनके गांव में एक गरीब बहन की शादी है, आज ही बारात आने वाला है और अब तक फर्नीचर का सामान नहीं खरीदा गया है, तो फौरन उन्होंने अपने पंचायत के अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से हथिगाई गांव के एक जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी में यथा संभव फर्नीचर का सामान देकर सहयोग किया । इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार, प्रखंड संयोजक अक्षय बाबा, हाथीगाई पंचायत संयोजक सत्यम कुमार, सुमित कुमार , दीपक कुमार, उत्तम कुमार, धनंजय कुमार, सोनू कुमार और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ