बड़हरिया बीआरसीसी सभागार में बी.ई.ओ. ने प्रधानाध्यापकों संग की बैठक
बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी और प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई । बैठक में बीईओ शिव शंकर झा ने कहा कि समग्र शिक्षा की जितनी भी राशि है उसको खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र 2 दिन के अंदर में सभी प्रधानाध्यापक जमा कर दें । अन्यथा 30 जून 21 तक ब्याज सहित समग्र शिक्षा के जितनी भी राशि है उसको वापस करना है । भारत सरकार की ओर से 1 जुलाई 2007 में खुला खाता हमेशा के लिये बन्द कर दिया जाएगा । नया खाता खुलेगा और उसी खाता का संचालन होगा । बीईओ ने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत केंद्र सरकार 60 % राशि देती है और बिहार सरकार 40 % और सभी राशि का उपयोग सरकारी विद्यालयों में किया जाता है । अब केवल केंद्र सरकार की जो राशि आएगी उसका अपना खाता अलग होगा और पुराना खाता जो बिहार सरकार का सम्मिलित था वह हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा ऐसा निर्देश प्राप्त हुआ है । सभी प्रधानाध्यापक दूसरा यू डाइस प्रपत्र 25 जून 21 तारीख तक हर हाल में बीआरसी डाटा ऑपरेटर के पास ऑनलाइन करा ले । बीईओ ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण तीसरी बात है अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जो आंगनबाड़ी केंद्र है उसको सम्मिलित करते हुए एक शिक्षक को नामित कर उसका नाम अवश्य दे दें और सुरक्षित शनिवार के लिए प्रत्येक विद्यायल से 1 फोकल शिक्षक का नाम बीआरसी में अवश्य दे , दें । इस दौरान बैठक में बीआरपी शंभू नाथ यादव, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, सीआरपीसी अमरेंद्र प्रसाद, श्यामदेव यादव, पंकज कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, गोविंद रजक, रफी अहमद, उपेंद्र सिंह, विजयलाल प्रसाद, पूर्व समन्वयक रामदेव यादव, गुफरान अहमद, आदेश पाल, रंगीलाल बैठा सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ