बड़हरिया : प्रखंड के निरखी छपरा स्थित राजद नेता मो० मोबिन अधिवक्ता के आवास पर राजद के पूर्व सांसद मरहूम मो० शहाबुद्दीन के चेहल्लुम के मौके पर कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। जहां कुरान की तिलावत के बाद मौलाना इफ़्तेख़ार अहमद बेदम ने मरहूम पूर्व सांसद डॉ० मो० शहाबुद्दीन के मगफिरत और जन्नत में आला मुकाम के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी । कुरान ख्वानी में हिंदु मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए । इस कार्यक्रम में सिवान सदर राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी, ओसामा शहाब, ज़िला अध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व मंत्री इन्द्रदेव प्रसाद, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, लक्की बाबू प्रो० महमूद हसन अंसारी, जीप सदस्य ललन यादव, शैलेन्द्र यादव, धनजय कुशवाहा, कमलेश प्रसाद, महफूज इकराम, मुन्ना मुखिया, छोटे मुखिया, पूर्व जीप सदस्य बबलू अंसारी, मिर्जा अली अख्तर, प्रो तारिक सूजा, पुर्व मुखिया इमाम इरतिजा, ओमेरुल हक, ल शौकत अली, महंत यादव, कमलेश यादव, बबन राम, शम्भू गुप्ता, मुखिया अमरेंद्र मांझी, पूर्व मुखिया अली इमाम खान, सरवर खान, दिलेर अहमद, विद्या यादव, ऐनुद्दीन अहमद, शमशीर अहमद, एखलाख अहमद, सरपंच जाकिर अहमद, सहित सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर दुआएं मांगी ।
0 टिप्पणियाँ