Bihar Unlock 2.0 : आंशिक छूट के साथ नया गाइडलाइंस जारी ।

Bihar Unlock 2.0 : आंशिक छूट के गाइडलाइंस जारी ।



पटना : राज्य सरकार ने मंगलवार को आंशिक छूट के साथ अनलॉक - 2 की घोषणा कर दी । सरकार के गृह विभाग द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने भी स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । माननीय मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ' कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। '














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ