Bihar Unlock 3.0 : आंशिक छूटों के साथ बिहार में नया गाइडलाइंस जारी
पटना : राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षोपरांत सरकार द्वारा क्रमबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है । सोमवार को बिहार सरकार ने आंशिक छूट के साथ नया गाइडलाइंस जारी कर दिया । सोमवार को जारी हुए गाइडलाइंस के अनुसार 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । इसकी सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी । अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ' कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की । 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे । अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।'
0 टिप्पणियाँ