बड़हरिया में अपराधी बेखौफ, दिन दहाड़े युवक पर चलाई गोली.


बड़हरिया : प्रखंड के ज्ञानी मोड़ और कैलगढ़ के बीच गुलरबगा के पास मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने मथुरापुर निवासी संजय शर्मा पिता परमानंद शर्मा पर गोली चला दी. जिससे संजय शर्मा बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है की गोली संजय शर्मा के सीने में लगी है. स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर घर वालों को सूचना दी जिसके बाद इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया. खबर है की संजय शर्मा के गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

सिवान सदर अस्पताल से सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. 

साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवान से डी.पी.ओ.जीतेन्द्र पांडेय भी घटना की जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले का संज्ञान लिया. अपराधी का पता लगाने के लिए ज्ञानी मोड़ समीप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जाँच की, लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा. 



घटना स्थल पर पुलिस के जांच अभियान के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, पंकज सिंह, नीरज मिश्रा आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ