बड़हरिया : थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के धर्मेन्द्र बाबा का संदेहास्पद स्थिति में बुधवार दोपहर मौत हो गया. घटना मथुरापुर के चंवर में घटी बताई जा रही है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बाबा मूल रूप से आलापुर गांव के निवासी थे, लेकिन ब्रह्मचर्य जीवन व्यतीत करने के कारण आजकल सुंदरी टोले छठ घाट के पास स्थित मठिया पर भगवत भक्ति किया करते थे. व्यक्तिगत तौर पर बाबा मृदु और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. स्थानीय लोगों के अनुसार उनका किसी से बैर नहीं था. उनके मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है. लोगों में उनके मौत को लेकर कई प्रकार की बातें चल रही है. कथित तौर पर बाबा के पास कुछ संपत्ति थी जिसके लालच बस हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन को इस बाबत जानकारी लेकर छानबीन जरूर करना चाहिए.
0 टिप्पणियाँ