कुड़वा में सती माई के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठकोपरांत लोगों ने किया सड़क जाम.


कुड़वा में सती माई के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठकोपरांत लोगों ने किया सड़क जाम.

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में स्थानीय लोगों ने सती माई के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर के पास बैठक किया. बैठक सुबह 8 बजे शुरू हुआ. इस दौरान प्रशासन की उदासीनता पर लोग विरोध में नारेबाजी करने लगे. वहीं मीडिया के सामने लोगों ने अपनी मांगे बताई. बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि इस बाबत हाई कोर्ट ने पहले ही फैसला सुना दिया है और वरीय अधिकारी द्वारा अतिक्रमण को हटाने को लेकर आदेश भी हो चुका है इसके बावजूद प्रखंड और अंचल प्रशासन सुस्त बनी हुई है.

प्रशासन के आने में विलंब के कारण लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी खबर सुनकर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, ए.एसआई. शैलेन्द्र सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश और थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर से गांव वालों की बातें हो ही रही थी कि सदर एसडीओ राम बाबू बैठा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी सहित दल-बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटवाया और लोगों को जल्द से जल्द इस बाबत करवाई करने की संत्वना दी. बैठक में शामिल लोगों में हीरालाल साह, वीरेंद्र मुखिया, लालबहादुर सिंह, सरपंच झगडू यादव, ओसिहर सिंह, भारत साह, धर्मनाथ मांझी, शिवनाथ बिन, बाबूलाल महतो, रामायण साह, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार, प्रखंड संयोजक अक्षय सिंह, सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.


जमीन के ऊपर अतिक्रमण करने वाले लोगों के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि कुड़वा निवासी शमशाद मियां पिता अब्दुल हक ने सती माई के जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. हमारी प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाया जाए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ