सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव से एक सनसनीखेज अपराधिक मामला उभर कर सामने आया है। खबर है कि रविवार सुबह दूसरे की हत्या की साजिश में एक शख्स बम विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गया है । बताया जा रहा है इस दौरान एक चार वर्षीय बच्चा भी बम के छींटे के चपेट में आ जाने से घायल हो गया है । परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया ।
0 टिप्पणियाँ