Barharia : धान रोपने गई 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से हुई मौत ।
बड़हरिया : सोमवार दोपहर बड़हरिया पुरानी बाजार पश्चिम टोला निवासी मानसी कुमारी पिता स्व. दीनानाथ महतो की करंट लगने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मानसी कुमारी धान रोपने के लिए अपने खेत में गई हुई थी । इस दौरान बिजली युक्त खंभे के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । मानसी के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । ज्ञात हो कि मृतका के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है । परिवार में मानसी के बाद दो छोटे भाई हैं । सूचना पाकर एएसआई फारूक अंसारी और एएसआई अमित वर्मा ने घटना का संज्ञान लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया ।
0 टिप्पणियाँ