Barharia : करंट लगने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौत


करंट लगने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौत 
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के सफी छपरा गांव निवासी भूखल राम के 45 वर्षीय पुत्र जीवन राम की करंट लगने से शनिवार को मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा गया । जानकारी के अनुसार जीवन राम शनिवार की सुबह मुर्गिया टोला निवासी नाजिर मिस्त्री के घर में बिजली मिस्त्री के साथ हेल्पर का काम करने गए थे । काम करते समय अचानक बिजली के तार में जा सटे । जिससे की मौके पर ही उनकी मौत हो गई । जीवन राम की मौत की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी । सूचना पाकर मौके पर एएसआई राजकुमार कश्यप और एएसआई शैलेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । मालूम हो कि मृतक के तीन बच्चे हैं । दो लड़के सचिन कुमार, सोनू कुमार और एक लड़की मनीषा कुमारी है । परिवार वालों को अब जीवन राम के नहीं रहने पर रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है । घटना को लेकर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ