Barharia : नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित ।


नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित ।
बड़हरिया : नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सिवान सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया । इस क्रम में सांसद प्रतिनिधि ने बड़हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सक गणों को सम्मानित किया । उसके बाद उनके द्वारा बड़हरिया के ग्रामीण चिकित्सक, एमबीबीएस डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा, 'कोरोना काल के चिकित्सक साक्षात् भगवान हैं । धरती का दूसरा भगवान चिकित्सक हैं । कोरोना काल में बड़हरिया क्षेत्र के चिकित्सकों का काम काबिले तारीफ है । ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दूसरे को स्वास्थ्य लाभ देने वाले चिकित्सक भी स्वस्थ रहें ।' इस अवसर पर चिकित्सक डॉ० असरफ अली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ० मुकेश श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, डॉ ० असरफ अली, उपाध्याय जी, एकाउंटेंट सुभाष महतो सहित 25 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । इस दौरान मंडल महामंत्री राजेश गिरि, संदीप गुप्ता, सुजीत कुशवाहा, फिरोज गांधी, भिखारी साह, गोल्ड सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ