Barharia : मद्य निषेध विभाग के सिपाही पर शराब माफियाओं के साथ साठ-गांठ का लगा आरोप ।

Barharia : मद्य निषेध विभाग के सिपाही पर शराब माफियाओं के साथ साठ-गांठ का लगा आरोप ।


बड़हरिया : पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी अमित पांडेय एवं मद्य निषेध विभाग पुलीस अधीक्षक से मद्य निषेध विभाग के सिपाही अरविंद कुमार सिंह की कार्यशैली की शिकायत की । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने आवेदन देकर मद्य निषेध विभाग के सिपाही अरविंद कुमार सिंह पर बड़हरिया के शराब माफियाओं से साठ-गांठ का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि इनके संरक्षण में बड़हरिया में शराब बिकती है। जब-जब छापेमारी होती है, तब शराब माफियाओं को फोन कर देते हैं । जिसे शराब माफिया फरार हो जाते हैं । भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने आवेदन देकर सिपाही अरविंद कुमार सिंह की कार्यशैली एवं मोबाईल नम्बर जांच की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ