बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लकड़ी पंचायत अंतर्गत त्रिलोकाहाता गांव निवासी श्याम दर्शन प्रसाद (40) पिता राजदेव राउत की रविवार दोपहर दाहा नदी में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन डूबे शव का कोई अनुमान नहीं लग सका । स्थानीय ग्रामीणों के मांग पर सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव की खोज की जानी थी । लेकिन सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम के आने से पूर्व ही 6 बजे के करीब घटनास्थल से लगभग 1 किमी दक्षिण मृतक का शव स्वतः ही पानी के ऊपर आ गया । सूचना पाकर एसआई अमित कुमार वर्मा, त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । इस घटना से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है । मृतक की पत्नी गायत्री देवी और चारों बच्चों सोनू कुमार, सनी कुमार, मुस्कान कुमारी, स्वीटी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार का माली हालत ठीक नहीं है । मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था । इस घटना से मृतक की पत्नी गायत्री देवी पर बड़ा दायित्व आ गया है । स्थानीय लोगों और परिजनों ने दुख की इस घड़ी में शोकित परिवार के लिए आपदा राहत कोष अन्तर्गत मिलने वाली मुआवजा राशि की मांग की । इस मौके पर भावी मुखिया प्रत्याशी श्रीरामजी प्रसाद, रंजन तिवारी, विशाल कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, गुलाब कुमार, मुनचुन पांडेय, बिट्टू पांडेय, चंदन कुमार, सोनू पांडेय सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ