Barharia : चोरों के आतंक से सहमे लोग, पुलिस सुस्त ।


चोरों के आतंक से सहमे लोग, पुलिस सुस्त ।
बड़हरिया : थाना क्षेत्र में चोर और पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल जारी है । एक तरफ पुलिस बीते घटना में संलिप्त चोरों को ढूंढने में लगी है वहीं दूसरी तरफ बेखौफ चोर चोरी के नए घटना को सफलता पूर्ण अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं । चोर पुलिस के इस खेल से लोग अपनी संपत्ति सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं । लोगों को पुलिस से अब विश्वास हटने लगा है और इनके कार्यशैली पर सवालियां निशान उठने लगे हैं । आखिर बड़हरिया पुलिस प्रशासन इतनी सुस्त क्यों हो गई है ? क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में क्यों नहीं कमी आ रही ? गौरतलब है कि पिछले ही शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के रोहड़ा खुर्द और बड़का रोहड़ा गांव के दो घरों से लाखों की संपत्ति चुरा ली । अभी चोरों के शिनाख्त में पुलिस जुटी ही है कि चोरी की एक और नई घटना सामने आ गई । संभवतः चोरों के लिए बड़हरिया थाना का यह क्षेत्र सेफ जोन बन गया है । बेखौफ चोर पुलिस से बिना डरे घटना का सफलता पूर्वक अंजाम देकर फरार हो जा रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही । चोरी के इस नए वारदात का संबंध मंगलवार को कैलखुर्द गांव निवासी कैलाश भगत पिता स्व. भुआली भगत और मेवा भगत पिता पहलवान भगत के घर हुए चोरी से है । मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने इनके घरों से एलसीडी, लेड टीवी, मोबाइल, गहना, नकद राशि समेत करीब 7 लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली । सुबह घटना की सूचना पाकर एएसआई संतोष कुमार ने घटना की जानकारी ली व चोरों का शिनाख्त कर उनपर कारवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया । बहरहाल पुलिस इसको कितनी गंभीरता से लेती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ