बड़हरिया : थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में बकरीद को लेकर रविवार शाम शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में एसडीओ रामबाबू बैठा ने लोगों से बकरीद पर्व को सामूहिक स्तर पर नहीं मानने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर के बाद तीसरा लहर आने वाला है । जो कि हमारे लिए काफी भयावह हो सकता है । इसलिए बकरीद के इस पर्व को अपने परिवारजनों के साथ घर पर ही मनाएं । वहीं डीएसपी जितेंद्र पांडे ने कहा कि अभी भी पहले की तरह सामाजिक दूरी का पालन करें, सभी लोग साफ-सफाई का ध्यान रखें और मास्क लगाएं । बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जीवन सबसे अनमोल है । इस जीवन को बचाने के लिए आप सभी सामाजिक दूरी का पालन करें और स्वच्छता पर ध्यान दें । शांति समिति की बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह, कांग्रेस नेता शमीम अहमद, औरंगजेब खान, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू, रफी अहमद, एकरामुल अहमद, पूर्व मुखिया शफीक अहमद, नूर आलम, मुखिया मुन्ना खान, दाऊद खान, रमेश कुमार वर्मा, नवलपुर सरपंच छोटेलाल प्रसाद, अरमान खान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ