बड़हरिया : थाना क्षेत्र के त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार मौजूद रहे । बैठक के दौरान अंचलाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद को मनाने की सलाह दी । सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए बकरीद को घर पर सुरक्षात्मक माहौल में मनाना चाहिए । वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बैठक में शामिल सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरे लहर को लेकर देश आशंकित है इसलिए हमें सावधानी बरतते हुए शांति पूर्ण माहौल में घर में ही बकरीद पर्व मनाना चाहिए । इस मौके पर शमीम अख्तर, नौशाद आलम, पूर्व मुखिया संजय प्रसाद, वाल्मीकि प्रसाद जिलाध्यक्ष जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, ललन दास, शारदानंद राम, साधु सिंह, गोविंदा मिश्रा, बाबूदीन खां, नुरुल होदा हुसैन सैफी, सरपंच संजय कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ