बड़हरिया : प्रखंड के कोईरीगावा पंचायत के कोईरीगावा गांव में आत्मा के सौजन्य से सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, दीपशिखा के देख-रेख में गठित श्याम महिला खाद्य सुरक्षा समूह के साथ शकुंतला देवी के दरवाजे पर सोमवार सुबह 11 बजे के करीब बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह के द्वारा की गयी । वहीं कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबन्धक दीपशिखा के द्वारा किया गया । इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि समूह का बैठक प्रति माह 25 तारिख को किया जाता है । जिसमें समूह की महिलाओं को कृषि आत्मा, उद्यान की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है । समूह के महिला किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । साथ में समूह के महिलाओं द्वारा लगाए गये लौकी, गोभी बीज, नेनुआ का निरीक्षण भी किया गया । बैठक में अध्यक्ष निलम देवी, सचिव नितू देवी, सुशिला देवी श्यामा देवी, किरन देवी, पुष्पा देवी, इन्दु देवी, सुभावती देवी, रमिता देवी, सीता देवी, धर्मावती देवी सहित समूह के 21 महिला उपस्थित थीं।
0 टिप्पणियाँ