बेखौफ चोरों ने एक ही रात दो अलग-अलग गांवों में की लगभग आठ लाख की चोरी
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के रोहड़ा खुर्द और बड़का रोहड़ा गांव में एक ही रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया । पुलिस इससे अनभिज्ञ चैन की नींद सोती रही । आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा । बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ते चला जा रहा है । जिससे क्षेत्र में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है । शुक्रवार की रात चोरी की घटना का यह मामला रोहड़ा खुर्द निवासी जितेंद्र सिंह पिता वसिष्ठ सिंह और बड़का रोहड़ा गांव निवासी सिपाही साह पिता नगीना साह के घर हुए चोरी से संबंधित है । एक ही रात जहां चोरों ने एक ओर रोहड़ा खुर्द निवासी जितेंद्र सिंह पिता वशिष्ठ सिंह के घर में चोरी कर पचास हजार रुपया नकद सहित कुल 4 लाख के आसपास की संपत्ति की आभूषण और कपड़े की चोरी कर ली, वहीं बगल के बड़का रोहड़ा गांव निवासी सिपाही साह के घर से 6 हज़ार नकद सहित 3 लाख की संपत्ति लेकर भागने में सफल रहे । बताया जा रहा है कि घटना के समय रोहड़ा खुर्द निवासी जितेंद्र सिंह के परिवार के दो सदस्य बगल के रूम में सोए हुए थे। उधर चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर में घुस गए और घटना को सफलता पूर्वक अंजाम दे दिया । जितेन्द्र सिंह के कथनानुसार आगामी नवंबर महीने में उनके पुत्र नितेश की शादी थी जिसको लेकर घर में तैयारियां चल रही थी । विदित हो कि जितेंद्र सिंह के जिस आवास गृह में चोरी हुआ है, कुछ दिन पूर्व ही उसमें गृह प्रवेश हुआ था । इस घटना से परिवार में उदासी छा गई है । संपत्ति के लूटे जाने पर परिवार शादी को लेकर चिंता में डूब गया है। जितेन्द्र सिंह ने इस संदर्भ में थाने को आवेदन देकर जांच की मांग की है । वहीं दूसरी तरफ बड़का रोहड़ा गांव के सिपाही साह के घर से नकद समेत लगभग 3 लाख मूल्य के आभूषण और कपड़ों की चोरी कर ली गई । घटना के बारे में बताते हुए सिपाही साह की पत्नी कुंत्ती देवी रो उठी और प्रशासन से इस संदर्भ में शीघ्र ही जांच की मांग की । सुबह घटना की खबर पाकर त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज ए एस आई संतोष कुमार ने दोनों घटनास्थलों का जायजा लिया और शीघ्र ही अपराधियों का शिनाख्त कर कारवाई का आश्वासन दिया ।
0 टिप्पणियाँ