Barharia : किचेन गार्डन बनाकर ई किसान भवन के छत पर एटीएम सतीश सिंह कर रहे सब्जी की जैविक खेती


किचेन गार्डन बनाकर ई किसान भवन के छत पर एटीएम सतीश सिंह कर रहे सब्जी की जैविक खेती


बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के कृषि विभाग के पदाधिकारी सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ई किसान भवन के छत पर किचेन गार्डन बनाकर हर मौसम में जैविक सब्जी की खेती कर रहे हैं । इस समय इन्होंने भिण्डी, करैला, नेनुआ, लौकी कोहड़ा, तरोई खीरा आदि सब्जी लगाया हुआ है । एटीएम सतीश सिंह अपने किचन गार्डन में बेस्ट डी कम्पोज़र, नीम का पानी, कण्डी का पानी, गोमूत्र, लहसुन, मिर्च, हल्दी आदि का खाद और कीटनाशक बनाकर प्रयोग करते हैं । साथ में किचेन के अपशिष्ट पदार्थों जैसे धोये हुए चावल, सब्जी, दाल का पानी व सब्जी का छिलका आदि का भी खाद के रूप मे प्रयोग करते हैं । सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि जिन किसान भाइयों के पास जमीन नही है या घोपडास की समस्या है या खेत दूर है या महिला को सब्जी की खेती करना है, तो वह अपने घर के छत के ऊपर इसे आसानी से कर सकते हैं । इसके लिए पॉलिथीन, बोरी, कैरेट, ड्रम आदि सामान में तीन हिस्सा सड़े गोबर की खाद या जैविक खाद या बर्मी कम्पोस्ट‌ और एक हिस्सा मिट्टी मिलाकर डालकर तैयार कर लेते हैं । फिर उसमें कोई भी सब्जी उगा सकते हैं । ऐसा करने से छत पर लगे सब्जी की खेती हर समय आप के निगरानी मे रहेगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ