बड़हरिया : जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के रईस खान रविवार सुबह हजारों समर्थकों के साथ प्रखंड भ्रमण पर निकलें । इस दौरान उनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियों के साथ हजारों समर्थक शामिल दिखे। बड़हरिया में रईस खान के आते ही समर्थकों और जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । रईस खान पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के साथ प्रखंड के छक्का टोला गांव में माधोपुर के उपमुखिया सोनू अहमद के आवास और कोइरीगवां स्थित संजय गिरी के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से मिले । इस अवसर पर जकारिया खान, इम्तेयाज खान, संजय गिरी, फैसल अहमद, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही रईस खान जदयू की सदस्यता ले सकते हैं । इस बाबत जिले के राजनीतिक गलियारे में कयासों का बाजार गर्म है । जाहिर सी बात है क्षेत्र में जदयू एक कद्दावर अल्पसंख्यक नेता की तलाश में है ताकि पार्टी के पक्ष में अल्पसंख्यक मतों के रूझान को बढ़ाया जा सके। ऐसे में अगर रईस खान जदयू में शामिल होते हैं तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी । वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर रईस खान ने बताया कि पार्टी में बातचीत चल रही है अगर पार्टी जॉइन कर लेंगे तो पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका भी निभाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ