बड़हरिया : एक प्रसिद्ध कहावत है 'आपन हाथ जगन्नाथ' ठीक इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है सुंदरी गांव के निवासियों ने । सड़क की समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने अंततः चंदा जोड़कर सड़क की सूरत बदल डाली । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सुस्ती के कारण गांव में सड़क की बदहाल स्थिती से ग्रामीण बहुत परेशान थे । बरसात में जलजमाव के कारण आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था । जब बहुत दिनों तक यह समस्या जस की तस बनी रही तब गांव के बुद्धिजीवियों ने इस बाबत पहल किया और देखते ही देखते सड़क की सूरत बदल गई । यह सड़क सुंदरी गांव स्थित अवध पांडेय के घर के पास से स्मृति रंजन वर्मा उर्फ चुनचुन वर्मा के घर तक जर्जर अवस्था में थी । स्थानीय लोगों ने अपने पैसे से ईट, राबिश आदि मंगाकर सड़क को चलने योग्य बनाया। हालांकि इस सड़क के अलावा भी अभी अन्य ग्रामीण सड़कों की स्थिति में सुधार जरूरी है । जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है । सड़क की बदहाली को मिटाने में अभय मिश्रा, संतोष रजक, गुड्डू बाबा, अदभुत पांडेय आदि ग्रामीणों ने सहयोग किया ।
0 टिप्पणियाँ