Barharia : गंडक नहर में रिसाव से बढ़ा बांध टूटने का खतरा ।


गंडक नहर में रिसाव से बढ़ा बांध टूटने का खतरा ।
बड़हरिया : बड़हरिया-छपरा शाखा गंडक नहर के बांध में रिसाव होने के कारण दर्जनों गांवो में जलजमाव का खतरा बढ़ गया है । छपरा शाखा गंडक नहर जो गोपालगंज से होते हुए छपरा तक जाती है में  भलूंआ और नवलपुर के बीच बांध में रिसाव होने के कारण एक बड़ा सा छिद्र बन गया है। जिससे पानी  प्रवाह तेज गति से हो रहा है । स्थानीय लोगों की माने तो यह पानी जिस गति से निकल रही है, शीघ्र ही पूरे भलुआ गांव को अपनी चपेट में ले सकती है । इस कारण  दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । किसानों को फसलों के नष्ट होने की चिंता सताने लगी है । फिलहाल में नहर में रिसाव होने के कारण कुछ जगह जलजमाव हो गया है और सैकड़ों एकड़ भूमि पर बाढ़ सदृश जलजमाव दिख रहा है । जिसको देखकर स्थानीय लोगों को जान माल की चिंता सताने लगी है । ज्ञात हो कि दो-तीन साल पहले भी ऐसा ही हुआ था । जिससे दर्जनों गांव में जलजमाव की स्थिति हो गई थी और धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी । अगर बांध में पानी का रिसाव समय रहते नहीं रोका गया तो भलुआ, महमूदपुर, रानीपुर, बालापुर, सदरपुर, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांव में जलजमाव का दृश्य बाढ़ की तरह हो जाएगा । इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है । जिस गति से रिसाव हो रहा है अगर जल्द ही बांध की मरम्मत नहीं की गई तो रात तक बांध टूट सकता है और इससे त्राहिमाम की स्थिति बन सकती है । इस संबंध में बड़हरिया गंडक विभाग के कनीय अभियंता मोहम्मद मोबीन ने बताया कि बांध में रिसाव की खबर आ रही है । ऐसा लगता है कि बांध में आउटलेट दिया गया होगा जिसके कारण ऐसा हो रहा है ।  इसको लेकर जांच कराई जाएगी और जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई करके बांध को ठीक करने का काम किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ