Barharia : महंगाई के विरूद्ध ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।


महंगाई के विरूद्ध ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
बड़हरिया : पेट्रोलियम के दाम में बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रखंड के जोगापुर कोठी के ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर खाली गैस सिलेंडर और मुंह में मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, और रसोई गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं जिससे लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है । इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी में महंगाई के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई है । डीजल के दाम में वृद्धि होने से किसानों को खेती करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता नवीन पटेल ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण पेट्रोल प्रति लीटर 100 के पार हो गया है । सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर बढ़ते दामों को नियंत्रित करना चाहिए । इस मौके पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों में आर्यन कुमार, विकास कुमार, रमेश पटेल, अंशु कुमार, नन्हें मियां, योगेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ