बड़हरिया : प्रखंड के लकड़ी खुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 04 पंडित टोला में वीरेंद्र तिवारी के घर के पास से नन्द किशोर तिवारी के घर के पास तक ग्रामीणों ने सड़क पर लगे जलजमाव की समस्या से परेशान होकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया । लोगों ने जलजमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर अपने आवाज बुलंद किए । इस दौरान ग्रामीणों ने कहा की सड़क पर हो रहे जलजमाव की समस्या से वे काफी दिनों से परेशान हैं । जलजमाव के कारण इससे होकर आने-जाने वाले यात्री कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं । लोगों ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं । जो सड़क की बदहाली के कारण इस समस्या पर कुछ अपशब्द भी सुना जाते हैं । लेकिन इसके बावजूद सड़क की समस्या जस की तस बनी हुई है । स्थानीय लोगों के अनुसार सालो भर इस सड़क की स्थिति ऐसे ही रहती है । नाला नहीं होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है । जिससे सड़क पर ही जलजमाव हो जाता है । बरसात के दिनों में सड़क पर भारी जलजमाव हो जाता है । जिससे ग्रामीणों के साथ- साथ यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस बाबत कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को लिख पढ़कर दिया गया है । लेकिन कोई हल नहीं निकल सका । समस्या खत्म नहीं हो सकी । वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि पानी के निस्तार हेतु जो गढ़ा था । उस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है । जिसके वजह से सड़क पर जलजमाव हो जा रहा है । इस दौरान प्रदर्शन में सुरेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, भावी मुखिया प्रत्याशी श्रीराम जी प्रसाद, हीरालाल शर्मा, जय राम शर्मा, अमित तिवारी, रंजन शर्मा, निगम शर्मा, रंजन तिवारी, रंजय शर्मा, विवेक तिवारी, श्रीकांत जी तिवारी, हरिशंकर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ