Barharia : प्रखंड में पुनः वैक्सीनेशन कार्य शुरू, लोगों की उमड़ी भीड़ ।


प्रखंड में पुनः वैक्सीनेशन कार्य शुरू, लोगों की उमड़ी भीड़

बड़हरिया : प्रखंड में पुनः वैक्सीनेशन का काम शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । गौरतलब है कि पिछले दिनों वैक्सीन की अनुलब्धता के कारण वैक्सीनेशन का कार्य ठप पड़ गया था । जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी । अब जैसे ही शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू हुआ वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । प्रखंड में इस कार्य हेतु शुक्रवार को कुल सात केंद्र बनाएं गए जहां 18 वर्ष से ऊपर के सभी निबंधित एवं अनिबंधित व्यक्तियों को कोविड-19 का पहला और दूसरा डोज का टीका दिया गया । टीकाकरण केंद्रों में एच डब्ल्यू सी औराई, स्वास्थ्य उप केंद्र चाड़ी, एच डब्ल्यू सी पकवलिया, एच डब्ल्यू सी पलटूहाता, एच डब्ल्यू सी अठखंभा, एच डब्ल्यू सी बाबूहाता और जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया सहित कुल सात केंद्रों में एच डब्ल्यू सी पलटूहाता में काफी भीड़ देखने को मिली । लोग कोरोना के तीसरे लहर के डर से वैक्सीनेशन के प्रति काफी उत्सुक दिखे । लोगों में इसके प्रति अब पहले से कहीं अधिक जागरूकता दिख रही है । स्वास्थ्य विभाग को प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की व्यवस्था करनी होगी ताकि फिर से वैक्सीनेशन का कार्य बाधित न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ