Barharia : बिजली, पानी व सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।


बिजली, पानी व सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।
बड़हरिया : प्रखंड के भोपतपुर पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव में विद्यमान समस्याओं को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली, पानी व सड़क की समस्या से गांव परेशान है । लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी या नेता कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा । बरसात के दिनों में सड़क पर जल जमाव हो जाता है । जिससे इस सड़क से होकर आने-जाने वाले लोगों को सड़क पर बने गड्ढों का अनुमान नहीं लग पाता और वे इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं ।  ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली के तार काफी जर्जर अवस्था में हैं । जिसके कारण अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है । वहीं गांव में स्थित कुएं की बदहाली पर ग्रामीणों का कहना है कि कुएं का मरम्मती नहीं होने के कारण पालतू पशु और ग्रामीण कुएं में गिर जाते हैं । ऐसी घटना कई बार हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इसका मरम्मती नहीं कराया जा रहा । साथ ही सात निश्चय योजना अन्तर्गत नल-जल योजना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना के  सुचारू ढंग से नहीं चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सड़क के संबंध में 72 वर्षीय बाबूलाल यादव का कहना है कि सड़क की बदहाली को लेकर कितनी बार मुखिया जी से कहा जा चुका है लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया । इस बाबत नाराजगी जताते हुए बाबूलाल यादव ने कहा कि अब किसी भी जनप्रतिनिधि से उम्मीद नहीं रही । जब हमारा काम ही पूरा नहीं होता तो किसी से क्या उम्मीद करेंगे । गांव के इन सभी समस्यायों पर अपनी आवाज़ बुलंद करने के क्रम में बाबूलाल यादव, सुभाष यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ