Gopalganj : जिला प्रकोष्ठ में हुई भू-अभिलेखागार से संबंधित बैठक


जिला प्रकोष्ठ में हुई भू-अभिलेखागार से संबंधित बैठक ।

गोपालगंज : जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को भू-अभिलेखागार से संबंधित बैठक की गई । उक्त बैठक में सिधवलिया मांझा, भोरे तथा थावे में भू-अभिलेखागार से संबंधित सभी उपकरणों को इन्सटॉल कराने का निर्देश दिया गया । समीक्षा में पाया गया भोरे भू-अभिलेखागार कार्यालय हेतु भवन अभी नहीं बना है । इस संबंध में अंचलाधिकारी भोरे को निदेश दिया गया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के किसी सरकारी भवन को चिन्हित करते हुए उसमें उपकरणों को अधिष्ठापित करावे अथवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में किसी निजी कमरे को किराये पर लेकर उसमें अधिष्ठापित कराये । सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हल्का कचहरियों को अविलम्ब सरकारी कार्यालयों / पंचायत सरकार भवन में स्थानांतरित कराते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये कि उनके यहाँ कोई भी हल्का कचहरी किसी निजी भवन में नहीं चलता है । इसके अतिरिक्त बैठक में नीलाम पत्र याद के वारंटियों की गिरफ्तारी एवं राशि वसूली पर विशेष रूप से जोर दिया गया साथ ही सी०एम० डैस बोर्ड / सी०पी० ग्राम्स के लंबित आवेदनों का निष्पादन एवं उसकी अपलोडिंग की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर के कार्यों का अनुश्रवण किया गया ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ