सिवान : आत्मा के उप परियोजना निदेशक कालीकांत चौधरी का सिवान के तरवारा के पास शनिवार को एक्सिडेंट हो गया । जिसमें परियोजना निदेशक बाल-बाल बच गए । बताया जा रहा है सामने से आ रही बस ने उनके कार को टक्कर मार दी । जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । संयोग वश बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई । इस सड़क दुर्घटना से श्री चौधरी बुरी घायल हो गए हैं । खबर है कि उनका दोनों पैर फैक्चर हो गया है । उनका सिवान सदर में इलाज चल रहा था । जहां पर आत्मा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे । उनके स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उन्हें पटना रेफर कर दिया गया । साथ ही उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की खबर है । जिनका इलाज उप परियोजना निदेशक के साथ ही हो रहा है ।
0 टिप्पणियाँ